मनोरंजन
19-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। तान्या मित्तल के भाई अमितेश मित्तल पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर विश्वम पंजवानी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पंजवानी ने इस संबंध में माधौगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला तान्या मित्तल के उन दावों से जुड़ा है, जो उन्होंने शो के दौरान किए थे। तान्या ने बिग बॉस हाउस में कहा था कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं और उनका घर 7-स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाला आठ मंजिला भवन है, जिसमें किचन तक में लिफ्ट लगी हुई है। इन दावों पर सवाल उठाते हुए कई यूट्यूबर्स और इन्फ्लूएंसर उनके घर का रियलिटी चेक करने पहुंचने लगे। विश्वम पंजवानी भी इन्हीं में शामिल थे, जिन्होंने तान्या के पूर्व बॉडीगार्ड से बातचीत कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस वीडियो में तान्या के दावों पर सवाल खड़े किए गए, जो वायरल हो गया। विश्वम का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद अमितेश मित्तल ने पहले उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक पर धमकी भरे संदेश भेजे। इसके बाद कथित तौर पर बॉडीगार्ड्स के साथ उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। विश्वम ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार अमितेश और तान्या मित्तल होंगे। उन्होंने दावा किया कि वह इस पूरे घटनाक्रम से भयभीत हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। शिकायत में अमितेश मित्तल के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 यानी आपराधिक धमकी सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है। माधौगंज थाने के सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे और यदि आरोप सही पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब तान्या मित्तल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अपनी छवि और लाइफस्टाइल को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। सुदामा/ईएमएस 19 सितंबर 2025