खेल
19-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एशिया कप 2025 में नियमों का पालन नहीं करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को फटकार लगायी है। पीसीबी ने भारतीय खिलाड़ियों के 14 सितम्बर को हुए मैच में पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करते हुए बहिष्कार की धमकी दी थी जिससे आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन माना है। पाक टीम यूएई के खिलाफ मैच में रैफरी को नहीं हटाने के कारण देर से पहुंची थी जिससे मैच एक घंटा देर से शुरु हुआ। इससे भी आईसीसी नाराज है। ये भी कहा गया है कि पीसीबी ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाक खिलाड़ियों को स्टेडियम न जाने को कहा था। वहीं पीसीबी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मैच रैफरी पाइक्रॉफ्ट ने पाक टीम से माफी मांगी और इसका एक वीडियो भी जारी किया जो सही नहीं था। इसमें मैच रेफरी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा, टीम मैनेजर नावेद अकरम चीमा और मुख्य कोच माइक हेसन से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं इसपर आईसीसी ने कड़ी नाराजगी जतायी है। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि पीसीबी मैच के दिन आचारसंहिता का बार-बार उल्लंघन का दोषी पाया गया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसके बारे में बताने के बाद भी पीसीबी ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को बैठक की रिकॉर्डिंग करने की अनुमति दी जबकि मीडिया मैनेजरों को ऐसी बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं है। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2025