ट्रेंडिंग
19-Sep-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर कदंब का पौधा लगाया। यह पौधा यूनाइटेड किंगडम के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेजा था। इस पहल को प्रधानमंत्री मोदी के हालिया अभियान “एक पेड़ मां के नाम” से प्रेरणा मिली है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना है। ब्रिटिश उच्चायोग ने इस अवसर पर याद दिलाया कि इसी वर्ष जुलाई में अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स को सोनोंमा का पौधा भेंट किया था। उच्चायोग ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग राष्ट्रमंडल और यूके-भारत साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है, जैसा कि दोनों देशों ने विजन 2035 में निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी किंग चार्ल्स के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि उनकी चर्चा भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रही, जिसमें व्यापार, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण जैसे मुद्दे शामिल थे। विशेष रूप से योग और आयुर्वेद पर किंग चार्ल्स की गहरी रुचि का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता भी उनके संवाद का अहम हिस्सा रहा। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी का यह पौधारोपण न केवल भारत-ब्रिटेन की साझेदारी को एक नई दिशा देता है, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाता है। उनका अभियान “एक पेड़ मां के नाम” लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया गया है। कदंब का पौधा लगाने का यह प्रतीकात्मक कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दिखाता है, बल्कि भारत-ब्रिटेन संबंधों में स्थिरता और हरित विकास की साझा दृष्टि को भी मजबूत करता है। हिदायत/ईएमएस 19सितंबर25