कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का तंज......पीएम मोदी ने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया नई दिल्ली,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाकर कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अब विदेशी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा पाने के लिए अमेरिकी सरकार को 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा। ट्रंप के इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधकर कहा, मैं फिर दोहराता हूँ, भारत के पास एक कमजोर प्रधानमंत्री है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि पीएम मोदी ने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया है उससे हर भारतीय दुखी हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं। गले मिलना, खोखले नारे लगाना, संगीत कार्यक्रम आयोजित करना और लोगों से मोदी-मोदी का नारा लगवाना विदेश नीति नहीं है! विदेश नीति हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, भारत को सर्वोपरि रखने और समझदारी व संतुलन के साथ मित्रता निभाने के बारे में है। इस केवल दिखावटी दिखावा नहीं माना जा सकता जिससे हमारी दीर्घकालिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ गया हो। एच-1वी वीजा पर 100,000 डालर का वार्षिक शुल्क, भारतीय पेशेवरों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है, 70 प्रतिशत एच-1वी वीजा धारक भारतीय हैं। 50 प्रतिशत टैरिफ ट्रंप सरकार के दवारा पहले ही लगाया जा चुका है, सिर्फ 10 क्षेत्रों में भारत को 2.17 लाख करोड़ का नुकसान होने का अनुमान जाहिर किया गया है। आशीष दुबे / 20 सिंतबर 2025