नई दिल्ली,(ईएमएस)। शुक्रवार की रात दिल्ली-एनसीआर के आसमान में अचानक कई चमकते गोले दिखाई दिए। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और अलीगढ़ समेत कई जगहों पर लोगों ने इस नजारे को देखा। तेज रोशनी से आंखें चौंधिया गईं और कई लोगों ने इसे टूटते तारों जैसा माना। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। आसमान में अचानक दिखे चमकते गोलों को लेकर विशेषज्ञों ने जो बताया वह वाकई चौंकाने वाला है। विशेषज्ञों ने इन रोशनी के पीछे का सच स्पष्ट किया है। नेहरू तारामंडल के वरिष्ठ इंजीनियर ओपी गुप्ता के हवाले से मीडिया में बताया गया, कि यह नजारा किसी उल्कापिंड की बारिश या टूटते तारे का नहीं, बल्कि सैटेलाइट का मलबा था। जयपुर तारामंडल से भी इस घटना को देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहरू तारामंडल की खगोलविद प्रेरणा चंद्रा ने भी पुष्टि की है कि यह उपग्रह का मलबा था, जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद जलने लगा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में आग के गोले जैसे चमकते निशान दिखाई दे रहे हैं, जो धीरे-धीरे छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखरते नज़र आए। कई यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे चमकीला उल्कापिंड बताया, लेकिन विशेषज्ञों ने साफ किया कि यह मानव निर्मित उपग्रह के अवशेष थे, उल्का पिंड नहीं। हिदायत/ईएमएस 20सितंबर25