ट्रेंडिंग
20-Sep-2025
...


* ‘समुद्र से समृद्धि’ सहित 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भावनगर (ईएमएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे और यहां भव्य रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने ‘समुद्र से समृद्धि’ सहित 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया और कहा कि विदेशी निर्भरता ही भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है| आत्मनिर्भर भारत ही सब समस्याओं की दवा है| भावनगर के जवाहर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आज भावनगरे तो वट पाडी दिधो...|” इस पर जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया तो पीएम मोदी ने कहा अब करंट आया। प्रधानमंत्री ने भावनगर की जनता के उत्साह को मानव समुद्र बताया और कहा कि यह कार्यक्रम केवल भावनगर का नहीं बल्कि पूरे देश का है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब पावन नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। जीएसटी दरों में कमी से बाजारों में और रौनक देखने को मिलेगी। देशभर के लोगों से जुड़ाव के चलते उन्होंने हिंदी में भाषण देने के लिए क्षमा भी मांगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत समुद्र को अवसर के रूप में देख रहा है। बड़े जहाजों को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने का फैसला शिपबिल्डिंग कंपनियों के लिए लाभकारी होगा। शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री को ‘उद्योगों की जननी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि लोथल में बनने वाला भव्य मैरिटाइम म्यूजियम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तरह विश्व प्रसिद्ध होगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों की नीतियों ने युवाओं को नुकसान पहुंचाया। ग्लोबलाइजेशन के दौर में कांग्रेस ने केवल इम्पोर्ट का रास्ता पकड़ा, जिससे शिप मेकिंग उद्योग बर्बाद हो गया। अब भारत के पास आत्मनिर्भर बनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। “चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा।” उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना जरूरी है। जितनी विदेशी निर्भरता बढ़ेगी, उतनी ही देश की विफलता होगी। दुनिया में भारत का कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, परंतु विदेशी निर्भरता ही सबसे बड़ा दुश्मन है। 140 करोड़ भारतीयों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ा जा सकता। आत्मनिर्भर भारत ही सब समस्याओं की एकमात्र दवा है। प्रधानमंत्री ने सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) का उल्लेख करते हुए बताया कि गुजरात में 30 से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बीते दिनों आयोजित रक्तदान शिविरों में एक लाख लोगों ने रक्तदान किया है। पीएम मोदी के भावनगर दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रोड शो और सभा स्थल पर एक एसपी, 4 डिवाईएसपी, 200 से अधिक पीआई और 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटील और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। सतीश/20 सितंबर