राज्य
20-Sep-2025


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लण्ढ़ौरा में आयोजित शिविर में 379 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण हरिद्वार (ईएमएस)। जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लण्ढ़ौरा में किया गया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्रीमति कल्पना सैनी कहा कि आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में क्षे= वासियों को इसका लाभ मिल रहा है जिसमें सभी लोगों का सभी उपचार निःशुल्क किया जा रहा है,इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया,उन्होंने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 379 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है तथा 16 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया गया है तथा 07 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाण प= वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि आज आयोजित शिविर में जनरल सर्जरी के कुल 171 मरीज, बाल रोग के कुल 35 मरीज हड्घ्डी रोग चिकित्सा के कुल 20 मरीज नाक, कान चिकित्सा के कुल 29 प्रसूती एवं स्त्री रोग के कुल 46 मरीज तथा जनरल ओ०पी०डी० के कुल 379 मरीज पंजीकृत हुये जिन्होने एक्स-रे, आर०के०एस० के०, ए०एन०सी०, आँखों की जाँच बाल रोग, दन्त चिकित्सा तथा विकलांग प्रमाण-प= आदि सुविधाओं का लाभ उठाया गया। इस अवसर पर डॉ० अनील वर्मा, द्धअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वारऋ डॉ० रमेश कुँवर द्धअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वारऋ, डॉ अचिन्तन गर्ग द्धचिकित्सा अधीक्षकऋ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नारसन, डॉ० विकांत सिरोही, द्धप्रभारी चिकित्सा अधिकारीऋ, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, लण्डौरा, देवेन्द्र शर्मा, श्रीमति रुचि, फार्मेसी अधिकारी, अनुज भारद्वाज, विकासखण्ड कार्यकम प्रबन्धम, दिवांशु शर्मा, एकाउंट कम एडमिन ऑफि़सर, सिद्वार्थ सैनी डाटा ऐन्टी ऑपरेटर, किशन पाल, आर०के०एस० काउन्सलर, सचिन समाजसेवी, एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। (फोटो-20) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 सितम्बर 2025