जम्मू,(ईएमएस)। पाकिस्तान आए दिन सीमा पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है। बीती रात भी उसने कुछ इसी तरह की हरकत की। कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान को जब भारत के बहादुर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया तो थोड़ी ही देर में वहां खामोशी छा गई। फिर पाक सैनिकों की फायरिंग करने की हिम्मत नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को नौगाम सेक्टर के लीपा घाटी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई है। आरएसपुरा सेक्टर के जजोवाल गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुसने की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तुरंत हरकत में आए और इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन को शाम करीब सात बजे भारतीय सीमा में उड़ते हुए देखा गया। इसके बाद बॉर्डर आउटपोस्ट चकरोई और जुगनूचक के अधीन आने वाले इलाकों में बीएसएफ की टीमें सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इसी बीच, सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला प्रशासन ने ड्रोन, यूएवी और अन्य हवाई उपकरणों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।गौरतलब है कि 16 सितंबर को भी बीएसएफ ने सीमा पार से संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद बुधवार बॉर्डर आउटपोस्ट क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। उस दौरान जवानों को बाड़ के पास से एके-47 राइफल और एक मैगजीन बरामद हुई थी। आतंकी बचकर भाग न निकलें इसलिए सुरक्षाबलों ने रात से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। इस बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेज दिए गए हैं, जबकि हवाई निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं। उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ आतंकियों की तलाश जारी है। वीरेंद्र/ईएमएस/21सितंबर2025