ट्रेंडिंग
21-Sep-2025
...


-बचत उत्सव जनता को गहरे घाव देकर मामूली बैंडऐड लगाने जैसा नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पहल से हर वर्ग को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह जीएसटी उत्सव जनता को दिए गए गहरे घाव में मामूली बैंडऐड लगाने जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से अपील की कि वे वही सामान खरीदें, जिसे बनाने में देशवासियों का पसीना लगा हो। अपने 20 मिनट के संबोधन में उन्होंने जीएसटी सुधार, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि वे मैन्युफैक्चरिंग को गति दें और निवेश का माहौल बनाएं। हालांकि, प्रधानमंत्री के इस संबोधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए, कहा, कि नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल जीएसटी के बजाय 9 स्लैब वाला “गब्बर सिंह टैक्स” लागू किया और बीते 8 साल में जनता से 55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब सरकार 2.5 लाख करोड़ रुपये के बचत उत्सव की बात कर रही है, जो जनता को गहरे घाव देने के बाद सिर्फ मामूली बैंडऐड लगाने जैसा है। इसी के साथ ही खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने दाल, चावल, अनाज, पेंसिल, किताबें, इलाज से लेकर किसानों के ट्रैक्टर तक पर जीएसटी वसूला, जिसे जनता कभी नहीं भूलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से सीधा सवाल किया कि जब जनता पर इतने सालों से कर का बोझ डाला गया, तो क्या केवल ‘बचत उत्सव’ की घोषणा से हालात सुधर जाएंगे? उन्होंने कहा कि सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। हिदायत/ईएमएस 21सितंबर25