-विकसित राष्ट्र का लक्ष्य पाने देश को आत्मनिर्भर बनना होगा नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए नवरात्रि की बधाई दी और आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र का लक्ष्य पाने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनना होगा और इसके लिए एमएसएमई सेक्टर पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी अभियान और मैन्यूफैक्चरिंग को गति दें और निवेश के अनुकूल माहौल बनाएं। पीएम मोदी ने बताया कि कल, 22 सितंबर से नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी लागू होंगे। इसके तहत केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की चीजें या तो टैक्स फ्री होंगी या केवल 5प्रतिशत टैक्स देना होगा। इससे गरीब, मध्यमवर्गीय, न्यू मिडिल क्लास, युवा किसान, महिलाएं और व्यापारी सभी लाभान्वित होंगे। उन्होंने इसे एक तरह का “जीएसटी बचत उत्सव” करार दिया और कहा कि इससे देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। पीएम मोदी ने जीएसटी सुधारों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले लाखों कंपनियां अलग-अलग टैक्स के जाल में फंसी हुई थीं। सामान को एक शहर से दूसरे शहर तक भेजना महंगा और जटिल था। 2017 में जीएसटी लागू होने से “वन नेशन, वन टैक्स” का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री ने एमएसएमई और स्वदेशी उत्पादों को लेकर भी जोर दिया। उनका कहना था कि भारत में बने सामान की गुणवत्ता बेहतर है और हमें इसे दुनिया में पहचान दिलानी होगी। उन्होंने हर भारतीय से अपील की कि गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं और बेचता हूं। उन्होंने कहा कि इन सुधारों और स्वदेशी अभियान से कारोबार आसान होगा, निवेश बढ़ेगा और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी मिलेगा। पीएम मोदी ने यह भी आश्वासन दिया कि देश की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए केंद्र और राज्य मिलकर लगातार काम करेंगे। हिदायत/ईएमएस 21सितंबर25