वाशिंगटन,(ईएमएस)। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर मुलाकात करेंगे। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। यह मुलाकात इस साल जयशंकर और रुबियो की तीसरी आमने-सामने की बैठक होगी। इससे पहले दोनों देशों के समकक्ष जनवरी और जुलाई में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठकों के दौरान वॉशिंगटन में मिल चुके हैं। उम्मीद जाहिर की जा रही है, कि मौजूदा हालात में यह मुलाकात भारत-अमेरिका रिश्तों को नया आयाम देने की दिशा में अहम साबित हो सकती है। गोयल समकक्षों के साथ कर रहे बातचीत वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी वॉशिंगटन डीसी में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उनका उद्देश्य लंबित व्यापार वार्ताओं को आगे बढ़ाना और समझौते को अंतिम रूप देना है। गोयल न्यूयॉर्क में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमिसन ग्रीर से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में संकेत दिए थे कि वह भारत के साथ व्यापार बाधाओं को कम करने और समझौते को आगे बढ़ाने के पक्ष में है। ट्रंप ने आशा जताई थी, कि जल्द ही भारत-अमेरिका व्यापार समझौता पटरी पर लाना संभव होगा। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कि यह वार्ता दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता खोलेगी। यही वजह है कि भारत और अमेरिका के बीच जारी वार्ताओं पर सभी की नज़रें टिकी हैं। हिदायत/ईएमएस 22सितंबर25