-पिता और बच्चों की मौत के बाद ट्रंप उठा सकते हैं सख्त कदम गाजा,(ईएमएस)। इजराइल ने गाजा को तबाह करने के बाद अब दक्षिण लेबनान के बिंत जुबैल शहर में हवाई हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस हमले ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि मरने वालों में चार अमेरिकी नागरिक हैं, जिसमें एक पिता और उसके तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बाद अब ट्रंप सख्त कदम उठा सकते हैं। लेबनान सरकार ने इस घटना को ‘नरसंहार’ करार दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कड़े शब्दों में निंदा करने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने दावा किया कि हमला हिजबुल्लाह के एक ऑपरेटर को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन उसने स्वीकार किया कि इसमें ‘निर्दोष नागरिक’ भी मारे गए हैं। सेना ने कहा कि आईडीएफ निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने पर खेद जताता है और नुकसान को न्यूनतम करने की पूरी कोशिश करता है। रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के विदेश मंत्री यूसुफ राजी ने कहा कि हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की मां गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। रिपोर्ट में लेबनान मीडिया के हवाले से बताया गया है कि एक ड्रोन ने बाइक और मर्सिडीज कार पर दो मिसाइलें दागीं। कार में सवार परिवार के पिता और तीन बच्चे मारे गए, जबकि बाइक सवार संदिग्ध भी मारा गया। लेबनान के पीएम नवाफ सलाम ने इस घटना को दक्षिण लौट रहे ग्रामीणों के खिलाफ ‘डराने का संदेश’ बताया और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन करार दिया है। वहीं, राष्ट्रपति जोसेफ आउन ने न्यूयॉर्क से संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वे इन इजराइल को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। हमारे बच्चों के खून पर कोई शांति नहीं हो सकती। बच्चों की मौत पर यूनिसेफ ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। संगठन ने कहा कि हम तीन बच्चों की मौत से स्तब्ध और आक्रोशित हैं। किसी भी संघर्ष में बच्चों को अपनी जान की कीमत नहीं चुकानी चाहिए। यह शत्रुता तुरंत बंद होनी चाहिए। इजराइल ने यह हमला उस समय किया है जब अमेरिका की मध्यस्थता से पिछले साल नवंबर में हिजबुल्लाह के साथ हुए युद्धविराम समझौते को लेकर अंतरराष्ट्रीय उम्मीदें अभी जिंदा थीं, लेकिन अब अमेरिकी नागरिकों की मौत ने इस मुद्दे को वॉशिंगटन तक को हिला दिया है। माना जा रहा है कि ट्रंप, जो पहले ही इजराइल-लेबनान तनाव पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं, इस बार और सख्त रुख अपना सकते हैं। गाजा के बाद अब लेबनान में हुए इस हमले ने साफ कर दिया है कि इजराइल की कार्रवाई सीमाओं को पार कर चुकी है और यह अमेरिका समेत पूरे वैश्विक समुदाय के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है। सिराज/ईएमएस 22सितंबर25