क्षेत्रीय
22-Sep-2025
...


-नवाचार से बच्चों को पढ़ाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सराहना कर सम्मानित करने किया निर्देशित सीडीपीओ, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, सहायिका एवं समूह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी गुना (ईएमएस) ।कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने सोमवार को जिले में विभिन्न स्वास्थ्य, शिक्षा एवं गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर जानकारी प्राप्‍त की गयी। निरीक्षण की शुरुआत वार्ड क्रमांक 09 बूढ़े बालाजी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से हुई। कलेक्टर श्री कन्‍याल ने वहां मरीजों की संख्या, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके पश्‍चात उन्होंने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बूढ़े बालाजी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ-सफाई ठीक नहीं मिलने एवं पोषण आहार की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्‍न अनियमिताएं पाये जाने पर उन्‍होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी गुना शहर श्री प्रदीप नारायण मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही का प्रस्‍ताव वरिष्‍ठ को भेजने, पर्यवेक्षक सेक्‍टर बूढे बालाजी श्रीमति रचना शर्मा की दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता आंगनबाडी केन्‍द्र बूढे 03 श्रीमति लीला शर्मा एवं आंगनबाडी सहायिका श्रीमति जमना बाई की सेवाएं समाप्‍त करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 02 दिवस के अंदर जबाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये गये। कलेक्‍टर श्री कन्‍याल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगनपुर चक हड्डीमील का निरीक्षण किया। यहां दवाइयों की स्थिति देखी और निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में एक्सपायरी दवा का उपयोग न हो। शासकीय अनुसूचित छात्रावास बजरंगगढ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कहा कि उपलब्ध स्थान का बेहतर विकास किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बजरंगगढ़ का निरीक्षण किया। उन्‍होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराने एवं सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराधा नैयर ने बताया कि यहां 01 जुलाई से आधुनिक हेल्थ कियोस्क स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन 40–50 मरीजों की जांच ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, बॉडी टेंपरेचर, वजन, लंबाई और बीएमआई जैसी महत्वपूर्ण जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कन्‍याल ने दो मरीजों को तंबाकू त्यागने की प्रेरणा दी। दोनों मरीजों ने संकल्प लिया कि वे आगे से तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। आंगनबाडी केन्‍द्र बजरंगगढ़ का किया निरीक्षण इसके पश्‍चात कलेक्‍टर श्री कन्‍याल ने आंगनबाड़ी केंद्र बजरंगगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को दिए जा रहे ज्ञान एवं तकनीकी शिक्षण की सराहना की। उन्होंने कार्यकर्ता को आगामी 01 तारीख को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से संवाद कर उन्हें रंग भेंट किए। निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने आचार्य कुटी गौ सेवा संस्थान की गौशाला का भी अवलोकन किया और वहां गौवंश की संख्या एवं दूध उत्पादन की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्‍दुल गफ्फार, जिया संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग श्री बी सिसौदिया सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)