क्षेत्रीय
22-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय (LHO) भोपाल में आज भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अवसर पर सफाई मित्र स्वच्छता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता गतिविधियाँ संपन्न हुईं। सफाई मित्र साथियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों के अमूल्य कार्यों को सराहा गया और उन्हें समाज के सच्चे “नायक” के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के उप-प्रबंध निदेशक एवं भोपाल सर्कल के मुखिया चन्द्रशेखर शर्मा ने सफाई मित्रों को स्वच्छता किट प्रदान करते हुए कहा— “हमें अपने गाँव, जिले, प्रदेश और देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। स्वच्छता केवल पखवाड़े का अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें हर दिन की आदत बनाना होगा। सफाई कर्मियों का योगदान इस दिशा में विशेष और प्रेरणादायी है। देश को स्वच्छ बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है, जिसके लिए वे सच्ची सराहना और सम्मान के अधिकारी हैं।” इस आयोजन में महाप्रबंधक (GM–1) कुन्दन ज्योति, महाप्रबंधक (GM–2) ओमकार नाथ चौधरी, उपमहाप्रबंधक(DGM)एवंCDOमनीष मठपाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय प्रधान कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय योगदान दिया और यह संकल्प लिया कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे। यह आयोजन न केवल सफाई मित्रों के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि इसने यह सशक्त संदेश भी दिया कि “स्वच्छता ही सेवा है” और भारतीय स्टेट बैंक ऐसे अभियानो में समाज के प्रति हमेशा सक्रिय योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।