-सेवा पखवाड़े के तहत युवाओं को दिया जा रहा सीपीआर प्रशिक्षण -स्वास्थ्य और पोषण पर भी विशेष फोकस भोपाल (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा एवं उससे संबद्ध जिला इकाइयों द्वारा प्रदेशभर में सेवा और समर्पण के भाव के साथ विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यभर में रेडक्रास द्वारा 4000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत न केवल रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, बल्कि युवाओं को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में रेडक्रास राज्य शाखा द्वारा भोपाल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि युवा आकस्मिक दुर्घटनाओं की स्थिति में जीवनरक्षक बन सकें। राजभवन परिसर में विशेष रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर श्री सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत 17 दिसम्बर को राजभवन परिसर, राजा भोज विमानतल (एयरपोर्ट अथॉरिटी) और रेडक्रास ब्लड बैंक भोपाल में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का शुभारंभ सांसद रवि किशन, विधायक भगवानदास सबनानी, और भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। -स्वास्थ्य और पोषण को लेकर भी जागरूकता श्री सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता और सुपोषण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। हाल ही में आयोजित सुपोषण सप्ताह के दौरान रेडक्रास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और सेवा बस्तियों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वच्छता किट वितरित की गईं और हीमोग्लोबिन जांच भी करवाई गई। -राज्यभर में सेवा गतिविधियां तेज रेडक्रास मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला शाखाओं को सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता अभियान, एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। रेडक्रास की यह पहल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को एक सेवा पर्व के रूप में मनाने का प्रेरणादायक उदाहरण बन रही है, जिससे समाज में सेवा, जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को नया आयाम मिल रहा है।