दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने में विफल रहने के लिए यूएसए क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आईसीसी की इस घोषणा से यूएसए क्रिकेट की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। आईसीसी ने कहा है कि यह फैसला पिछले एक साल में मामलों की गहन समीक्षा और प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद लिया गया है। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट पर आईसीसी सदस्य के रूप में अपने दायित्वों को पूरा करने में असफल रहने का आरोप लगाया है। यह फैसला लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के पहले लिया गया है पर आईसीसी ने कहा है कि मेजबान होने के कारण अमेरिका की राष्ट्रीय टीम इसमें भाग ले सकती है। आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया यह आईसीसी सदस्य के रूप में यूएसए क्रिकेट द्वारा अपने दायित्वों के बार-बार और निरंतर उल्लंघन पर आधारित है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इनमें कार्यात्मक शासन संरचना को लागू करने में विफलता, संयुक्त राज्य ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के साथ राष्ट्रीय शासी निकाय का दर्जा प्राप्त करने की दिशा में प्रगति की कमी है जिससे दुनिया भर में क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है।’’ गिरजा/ईएमएस 24 सितंबर 2025