खेल
24-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने भारतीय टीम के बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उकसाने का प्रयास किया था। हरभजन ने कहा कि सुपर सिक्स मैच में टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के बाद भी शाहीन और हारिस का ध्यान खेल से अधिक विवाद पैदा करने पर था। हरभजन ने कहा, अगर बातचीत से ही मैच जीता जाता तो मुझे लगता है कि वे जीत जाते पर ये क्रिकेट था। यह बल्ले और गेंद के बीच का मामला था और मुझे लगता है कि इस मामले में भारतीय टीम उनसे कहीं आगे रही है। हरभजन ने कहा, हारिस और शाहीन ने काफी रन दिये। उन्हें पहले छह ओवरों में एक भी विकेट नहीं मिला। वे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं पर उनका ध्यान केवल चिल्लाने पर था। वे गेंद या बल्ले से अच्छा प्रदर्शन न कर पाए, इसी कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है पर उन्हें इसी प्रकार चिल्लाने दीजिये हम उन्हें अपने खेल से जवाब देंगे। गिरजा/ईएमएस 24 सितंबर 2025