चीन के गांसू में भूकंप की तीव्रता 5.6 रही; जारी हुआ आपातकालीन अलर्ट -सोनीपत में भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई बीजिंग,(ईएमएस)। चीन और भारत के सोनीपत में आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से गांसू प्रांत में शनिवार तड़के आए भूकंप से धरती जोर से हिल गई। चीन भूकंप नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के अनुसार सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर डिंगशी शहर के लॉन्गशी काउंटी में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था, जिससे झटके बेहद तेज महसूस किए गए। भूकंप का लोकेशन 34.91 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.58 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज हुआ। इससे पहले भारत के राज्य हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर धरती हिली तो लोग नींद से जाग गए और घबराकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जान-माल के नुक्सान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। चीन के स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स अनुसार उत्तर-पश्चिमी हिस्से गांसू प्रांत में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने से लोग नींद से जाग उठे और घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग सड़कों और खुले स्थानों पर डरे-सहमे खड़े दिखाई दिए। भूकंप के तुरंत बाद ही चीन भूकंप प्रशासन (सीईए) ने लेवल-3 इमरजेंसी रिस्पॉन्स लागू कर दिया। इस प्रोटोकॉल के तहत एजेंसियों को संयुक्त समीक्षा करने, निगरानी बढ़ाने, संभावित आफ्टरशॉक्स का आकलन करने और जरूरी सूचनाएं तुरंत साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। गांसू प्रांतीय भूकंप प्रशासन ने भी विशेषज्ञों की टीम प्रभावित इलाके में भेजी है, जो राहत एवं आपात कार्यों की निगरानी कर रही है। नुकसान का आकलन जारी भूकंप के कारण अभी तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी लगातार प्रभावित गांवों और कस्बों से रिपोर्ट ले रहे हैं। बिजली और संचार व्यवस्था की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भूकंप की तीव्रता और उथली गहराई को देखते हुए हल्के-फुल्के ढांचागत नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रशासन ने लोगों से आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने और सतर्क रहने की अपील की है। गांसू और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप इतिहास जानकारी अनुसार गांसू और तिब्बत-युन्नान क्षेत्र चीन के उन इलाकों में शामिल हैं, जहां भूकंप का खतरा सबसे अधिक रहता है। जनवरी 2025 में तिब्बत के दक्षिणी हिस्से में 6.8–7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 126 लोगों की मौत और 188 घायल हुए थे। दिसंबर 2023 में गांसू प्रांत के जिशिशान इलाके में 5.9–6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसने गांसू और किंगहाई दोनों प्रांतों में 100 से अधिक लोगों की जान ली और सैकड़ों को घायल किया। इसी तरह से जून 2025 में युन्नान प्रांत के दाली क्षेत्र में भी मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था, हालांकि उसमें बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सोनिपत में भूकंप के झटके भारत के राज्य हरियाणा के सोनीपत में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर धरती हिली तो लोग नींद से जाग गए और घबराकर घरों से बाहर निकल आए, हालांकि थोड़ी देर बाद हालात सामान्य हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र सोनीपत ही बताया गया है। हिदायत/ईएमएस 27सितंबर25