ट्रेंडिंग
27-Sep-2025
...


-हो सकती है एनएसए के तहत बड़ी कार्रवाई लखनऊ,(ईएमएस)। बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए लाठी चार्ज किया था और अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं उपद्रव के बाद पुलिस ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएम ने संकेत दिए हैं कि दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई हो सकती है। जानकारी अनुसार मौलाना तौकीर रजा को पहले उनके एक परिचित के घर पर ही हाउस अरेस्ट किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई। उपद्रव और लाठीचार्ज के बाद शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए। मौलाना के घर के 400 मीटर के दायरे में पुलिस का पहरा है और आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बरेली के डीएम ने साफ किया है कि दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, डीआईजी ने पुष्टि की है कि उपद्रव के दौरान भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भीड़ द्वारा पत्थर फेंके जाने के बाद पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज और भगदड़ साफ देखी जा सकती है। पुलिस पहले उपद्रवियों को रोकने की कोशिश करती देखी गई, लेकिन जब स्थिति नहीं संभली तो आंसू गैस के गोले दागे गए। लाठी चार्ज हुआ, लोग तितर-बितर हो भागते नजर आए, इस हिंसा में अनेक लोगों के साथ ही 22 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया कि बरेली में हुआ उपद्रव अचानक नहीं था, बल्कि इसकी प्लानिंग 5 दिन पहले से चल रही थी। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और आयोजकों के खिलाफ भी एनएसए लगाने की तैयारी है। बरेली हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में अब तक 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें कोतवाली, प्रेमनगर, किला और बारादरी थाने शामिल हैं। इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है और कोतवाली को कंट्रोल रूम बनाया गया है। पुलिस ने बनाईं 12 टीमें उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 12 से ज्यादा टीम बनाई हैं। 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पत्थरबाजी और उपद्रव करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता मौलाना रजवी ने की अपील इस बीच, अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी के साथ मौलाना रजवी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में हिंसा जायज नहीं है। उन्होंने मुसलमानों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांति का रास्ता अपनाने की अपील की है।