ट्रेंडिंग
27-Sep-2025
...


पीएम ने ओडिशा में जनसभा में कांग्रेस शासित राज्यों में जारी लूटतंत्र का किया जिक्र -कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबार-कोरापुट-गोरापुर रेल डबलिंग लाइन का किया उद्घाटन भुवनेश्वर,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी बचत उत्सव, कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जनता के सामने रखे। पीएम मोदी ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर की शुरुआत हुई तो भारत पीछे रह गया था। सोशल मीडिया पर चुटकुले चलते थे। अब भारत स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी वाला पांचवां देश बन गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों में जारी लूटतंत्र का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स घटा दिया लेकिन हिमाचल में कांग्रेस सरकार जनता तक इसका लाभ नहीं पहुंचा रही है। वे अपना टैक्स लगाकर लूट में लगे हैं। यह पीएम मोदी का 15 महीनों में छठा ओडिशा दौरा था। उन्होंने 60 हजार करोड़ रुपए के कई बड़े रेल, एजुकेशन और हेल्थ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। साथ ही बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी की शुरुआत की। जहां कांग्रेस सरकारें हैं वह आपको लूटने में जुटी है। मेरे पास सबूत हैं। हमने देश के लोगों को लाभ देने के लिए टैक्स कम किया, सीमेंट से भी टैक्स घटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद था लोगों को घर बनाने में कम पैसा खर्च करना पड़े। 22 सितंबर के बाद बयानबाजी करने वालों की करतूत देखिए। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है वहां वे आम जनता को सुख देना नहीं चाहते। उन्होंने अपना एक नया ही टैक्स लगा दिया है। भारत सरकार की तरफ से जो फायदा दिया जा रहा था वे दीवार बनकर लूट में लगे हैं। देश को कांग्रेस के लूट तंत्र से बाहर निकाला हमने देश को कांग्रेस के लूट तंत्र से बाहर निकाला। बीजेपी सरकार में डबल बचत और डबल कमाई का दौर आया है। कांग्रेस सरकार में 2 लाख की कमाई तक इनकम टैक्स देना पड़ता था। ये 2014 तक चलाया। जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया तब हमने 12 लाख की सालाना कमाई टैक्स फ्री की। 22 सितंबर से देश में ओडिशा में जीएसटी के नए रिफॉर्म लागू हुए। इन सुधारों में आप सभी को जीएसटी बचत उत्सव का उपहार दिया है। माता-बहनों के लिए रसोई चलाना और सस्ता हो गया है। जरूरी चीजों के दाम और कम हो गए है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय नवरात्र चल रहा है। इन दिनों में मुझे मां रामोचंडी की इस भूमि पर आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। यहां माताएं बहने भी आईं हैं। आपका आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है। जनता को नमन करता हूं। डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव में ओडिशा के आप लोगों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया था। ये संकल्प था विकसित ओडिशा, आज हम देख रहे हैं ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से बढ़ रहा है। आज फिर एक बार ओडिशा के विकास के लिए देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ। बीजेपी गरीबों को सशक्त करने वाली सरकार है। हमारा पूरा जोर गरीबों को दलितों को पिछड़ों को आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है। आज इस कार्यक्रम में हम इसके साक्षी बन रहे हैं। मुझे यहां अंत्योदय योजना लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देने का मौका मिला। एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है तो वर्तमान के साथ भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है। सरकार अब तक चार करोड़ परिवारों को पक्का घर दे चुकी है। ओडिशा में भी तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी सी चिप अब ओडिशा में बनेगी पहले कोई सोच नहीं सकता था कि सेमी कंडक्टर की एडवांड टेक्नोलॉजी वाली इंडस्ट्री आपके यहां आ रही है। चिप बनाने के लिए ओडिशा में सेमीकंडक्टर पार्क लगने जा रहा है। वो दिन दूर नहीं जब छोटी सी चिप जो आपके कंम्यूटर और गाड़ी में लगती है, सारी जान उस चिप में होती है। वो छोटी से चिप अब हमारे ओडिशा में बनेगी। साथियों हमारा संकल्प है कि चिप से लेकर शिप तक हर चीज में भारत आत्मनिर्भर हो। हमारा देश किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। इसीलिए पारादीप से लेकर झारसुगुड़ा तक एक विशान इंडस्ट्रियल एरिया का निर्माण हो रहा है। रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी 34 किलोमीटर लंबे कोरापुट-बैगुड़ा और 82 किलोमीटर लंबे मनाबार-कोरापुट-गोरापुर की रेल डबलिंग लाइन का उद्घाटन किया। इन योजनाओं पर करीब 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। संबलपुर शहर में पीएम मोदी 273 करोड़ रुपए की लागत से बने 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इससे खनिज ले जाने में आसानी होगी और दक्षिण ओडिशा के उद्योगों व लोगों को नए रोजगार और विकास के मौके मिलेंगे। मोदी ने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, ब्रह्मपुर और वीआईएमएसएआर, संबलपुर को सुपर-स्पेशियलिटी का दर्जा दिया। साथ ही उन्होंने आठ आईआईटी के विस्तार की घोषणा की। पीएम ने एक राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरूआत की और अंत्योदय योजना के तहत 50 हजार लाभार्थियों को सहायता प्रदान की। टेलीकॉम क्षेत्र में पीएम मोदी ने बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी स्टैक की शुरूआत की। यह तकनीक पूरी तरह भारत में बनी है, क्लाउड पर चलती है और आसानी से 5जी में बदली जा सकती है। इसके साथ भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल होगा जो अपने टेलीकॉम उपकरण खुद बनाते हैं। सिराज/ईएमएस 27सितंबर25 ------------------------------------