हाथरस (ईएमएस) । भाईचारा सेवा समिति द्वारा आयोजित भाईचारा काव्योत्सव का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्ज्वलन अनुपमा दीदी (गोविन्दमठ वृन्दावन) ने किया। अध्यक्षता मनोज यादव ने और संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समापन अशोक यादव एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट) ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।सरस्वती वंदना डॉ. संगीता राज ने प्रस्तुत की। कवियों ने भाईचारा, प्रेम और देशभक्ति पर रचनाएँ सुनाईं। रंजन शर्मा (बिहार), सुषमा (दिल्ली), डॉ. मनोज फगवाड़वी (पंजाब), राजेश गुप्ता व डॉ. अजय अटल (कासगंज) सहित कई कवियों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए कवियों ने भाईचारा, सौहार्द और एकता का संदेश दिया। ईएमएस / 28/09/2025