राज्य
29-Sep-2025
...


पीलीभीत (ईएमएस)। जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह लगभग 4:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ निवासी अभिषेक यादव रविवार को अपने साथियों के साथ पूर्णागिरि के लिए कार से निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी हरसिंगपुर के पास मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। हादसे में अभिषेक यादव (पुत्र कल्लू यादव, निवासी कटनगरा, थाना काकोरी, लखनऊ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में सागर यादव निवासी नईमावाद बिजनौर, शिव यादव और सचिन निवासी रहीमाबाद बिजनौर तथा अजस सिंह यादव निवासी गोसाईगंज, लखनऊ शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। थाना अध्यक्ष पवन पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया गया। इस हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।