-करूर भगदड़ के दो दिन बाद विजय ने जारी किया वीडियो संदेश चेन्नई,(ईएमएस)। तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के 2 दिन बाद अभिनेता से नेता बने विजय थलपति ने कहा, क्या सीएम स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों ने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है, तब मेरे पास आओ। मैं घर में या ऑफिस में मिलूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैं सीएम से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं। अभिनेता विजय ने कहा, जल्द ही, हर सच्चाई राज्य और देश की जनता के सामने आ जाएगी। मुझे इस दुखद घटना पर खेद है। हम राजनीतिक यात्रा पर हैं। इस पर हम मजबूती और हिम्मत से आगे बढ़ने वाले है। तमिल अभिनेता विजय की राजनीति पार्टी टीवीके की चुनावी रैली में 27 सितंबर का शाम भगदड़ मच गई थी। इसमें 41 लोग मारे गए थे। घायल 51 लोग अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने अब तक 3 लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें टीवीके के जिला सचिव वीपी माथिय्यालगन और पदाधिकारी पौनराज और एक पत्रकार शामिल है। मंगलवार को कोर्ट ने पौनराज और माथिय्यालगन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पौनराज पर भगदड़ केस के मुख्य आरोपी माथिय्यालगन को शरण देने का आरोप है। यूट्यूबर और पत्रकार फेलिक्स गेराल्ड को मंगलवार सुबह अरेस्ट किया गया। पत्रकार गेराल्ड पर अफवाहें फैलाने का आरोप है। इधर, एनडीए सांसदों का पैनल मंगलवार को कोयंबटूर पहुंचा। जहां ये सभी मृतकों के परिजन और घायलों से मिलने वाले है। पैनल में शामिल सांसद हादसे वाली जगह भी जाएंगे। पैनल में हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर सहित 8 सदस्य हैं। इस मामले में एक एफआईआर तमिलनाडू पुलिस के दवारा दर्ज की गई है। इसमें विजय पर आरोप हैं कि वे जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे, ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो सके। इसके अलावा उन्होंने बिना अनुमति के रोड शो किया। एफआईआर में कहा गया है कि विजय शाम करीब 4:45 बजे करूर में थे, लेकिन उनका काफिला शाम 7 बजे रैली स्थल पर पहुंचा, तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। पुलिस ने रैली के आयोजक और विजय के करीबियों को स्थिति बिगड़ने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया। पुलिस ने एफआईआर में विजय पर आरोप लगाए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। जबकि उनके तीन करीबियों पर केस किया है। आशीष दुबे / 30 सितंबर 2025