मनोरंजन
01-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने नवरात्रि के मौके पर अपने प्रशंसकों के लिए खास संदेश साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माता की चौकी का एक वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ लंबा नोट लिखते हुए बताया कि नवरात्रि का उनके जीवन में क्या महत्व है। तमन्ना ने लिखा कि नवरात्रि केवल भक्ति और उपासना की नौ रातें नहीं हैं, बल्कि यह खुद को समझने और अपने भीतर झांकने का अवसर भी है। उनके अनुसार, हर शाम यह याद दिलाती है कि देवी केवल मंदिरों या त्योहारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमारी हर सांस में विद्यमान हैं। तमन्ना ने अपने संदेश में अलग-अलग देवियों के महत्व को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने लिखा कि मां दुर्गा हमें उन लड़ाइयों का सामना करने की शक्ति देती हैं, जिनसे हम लंबे समय से बचते आए हैं। मां लक्ष्मी केवल धन और वैभव ही नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और नए अवसरों की प्रचुरता को अपनाने की सीख देती हैं। मां सरस्वती हमें सत्य बोलने और कठिन परिस्थितियों में बुद्धिमानी से निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करती हैं। वहीं मां काली उन भय, पुरानी आदतों और सीमित करने वाली धारणाओं को समाप्त करती हैं, जो हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि जब हम पूरी तरह मां के प्रति समर्पित हो जाते हैं, तो हम जीवन से चमत्कार मिलने का इंतजार नहीं करते, बल्कि अपने कर्मों के माध्यम से उन्हें अनुभव करने लगते हैं। उनके अनुसार, नवरात्रि का सार केवल अनुष्ठानों और परंपराओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन नौ रातों के जरिए खुद को देखने और अपने जीवन की दिशा को समझने की प्रक्रिया है। उन्होंने लिखा कि हर दीया केवल उस देवी के लिए न जलाएं जिसकी आप पूजा करते हैं, बल्कि उस शक्ति के लिए भी जलाएं जो आपके भीतर पहले से मौजूद है। यही समर्पण और यही आत्म-खोज नवरात्रि का असली संदेश है। तमन्ना ने अपने विचारों के अंत में सभी प्रशंसकों और अनुयायियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में निरंतर बढ़ने और सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। उनके इस पोस्ट को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं और लोग अभिनेत्री की गहराई भरी सोच की सराहना कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया हाल ही में डायना पेंटी के साथ वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में नजर आई थीं। इस सीरीज में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। अभिनेत्री की इस सीरीज को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। डेविड/ईएमएस 01 अक्टूबर 2025