इन्दौर (ईएमएस) शारदीय नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी पर अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान पानी की टंकी के पास स्थित शीतला माता मंदिर में माता शीतला का भव्य आकर्षक श्रृंगार और विद्युत सज्जा की गई। मंदिर के पुजारी अंकित तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में नौ दिन तक माता का आकर्षक श्रृंगार कर आरती की गई तथा अष्टमी पर छोटी-छोटी माता स्वरूप बच्चियों को सुबह कन्या भोज कराकर उनका पाद-पूजन किया गया। इस अवसर पर माताजी के श्रृंगार दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। आनन्द पुरोहित/ 01 अक्टूबर 2025