इन्दौर (ईएमएस) चंदन शकयावर की अध्यक्षता में नगर निगम प्रांगण में आयोजित श्री बालकृष्ण सहकारी साख संस्था मर्यादित की 38वीं वार्षिक साधारण सभा में 2025-26 का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सभा के प्रारंभ में राजेश करोसिया ने संस्था की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वाल्मिीकी समाज की प्रतिभाओं और समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रेमजीत करोसिया, प्रकाश बोस धौलपुरे, महेश करोसिया, विजय करोसिया, राजेश नोईया, सुरेश करोसिया, मनीष वर्मा, शंकर धाड़से सहित अन्य अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 01 अक्टूबर 2025