-पिछले साल की तुलना में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी नई दिल्ली(ईएमएस)। नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने सितंबर में हुए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से 1.89 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9.1त्न की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार 1 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी सितंबर 2024 में सरकार ने 1.73 लाख करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्ट किया था। वहीं पिछले महीने अगस्त के मुकाबले सितंबर का कलेक्शन 3 हजार करोड़ रुपए बढ़ा है। अगस्त में सालाना 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.86 लाख करोड़ रुपए जीएसटी वसूला गया था। इससे पहले अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 2.37 लाख करोड़ रुपए और मई में 2.01 लाख करोड़ रुपए जीएसटी के रूप में जुटाए गए थे।