:: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड में 1.21 लाख का स्वर्ण पदक; 8वीं से 12वीं के टॉपर छात्र भी होंगे सम्मानित :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रसेन महासभा अपने 37वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, इस वर्ष शुक्रवार, 3 अक्टूबर को विभिन्न प्रतिभाओं को अलंकरण और पुरस्कार प्रदान करेगी। यह भव्य समारोह शाम 7 बजे बायपास स्थित भंडारी फार्म एंड रिसोर्ट पर आयोजित किया जाएगा। समारोह में महासभा के संस्थापक ब्रह्मलीन मोतीलाल अग्रवाल की स्मृति में स्मृति अलंकरण दिया जाएगा। इसके तहत, प्रदेश स्तर पर शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले दो अग्रबंधुओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही, समाज के उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी स्व. मदनलाल चौधरी की स्मृति में सम्मानित किया जाएगा, जो कक्षा 8वीं से 12वीं की परीक्षाओं में टॉपर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विनोद सिंघानिया पारमार्थिक ट्रस्ट एवं कृष्णा-विनोद सिंघानिया ट्रस्ट के सौजन्य से एक समाजसेवी तथा एक बुद्धिजीवी (महिला अथवा पुरुष) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में 1 लाख 21 हजार रुपये का स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी समारोह में स्व. प्रहलाद राय टेकड़ीवाल स्मृति अलंकरण भी दिया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष कैलाश नारायण बंसल, सचिव राजेश मित्तल चौधरी, और कार्यक्रम संयोजक अजय आलूवाले तथा अनूप सिंघल ने बताया कि पुरस्कारों के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है, जिसका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष डॉ. नरेश बंसल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि रायपुर से लोकसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि और हैदराबाद के उद्योगपति तथा अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025