:: शहर से गाँव पहुँचे 350 सदस्यों ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प, प्रकृति के बीच मनाया ‘नाइट स्टे’ :: इंदौर (ईएमएस)। मानसून की बिदाई, नवरात्रि की उमंग और मौसम में आए खुशनुमा बदलाव के बीच जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप पीएम परिवार के सदस्यों ने इस बार अपनी दावत को नया आयाम दिया। ग्रुप ने इंदौर जिले के घने जंगलों में, कम्पेल के निकट स्थित ग्राम भड़क्या में, एक अनोखा नाइट स्टे आयोजित किया। शहर से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह पर पहुँचने के लिए ग्रुप के 350 सदस्यों ने 4 बसों एवं 30 चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल किया और यात्रा का भरपूर आनंद लिया। :: प्रकृति के बीच गेम्स और एडवेंचर :: ग्रुप के अध्यक्ष विकास-तारिका हुंडिया, संयोजक नीलेश-निधि बापना एवं मुकेश जागृत भंडारी ने बताया कि जंगल के बीच बने इस पिकनिक केंद्र पर पहुँचकर सदस्यों ने ग्रुप गेम्स, म्युजिक, अंताक्षरी सहित जंगल सफारी और कॉफी पार्टी का लुत्फ़ उठाया। इसके अलावा, रेन डांस, पूल एवं विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का भी आनंद लिया गया। सचिव नवीन-वर्षा जैन एवं स्वप्निल-रुचि संचेती ने सभी सदस्यों के बीच समन्वय की भूमिका निभाई और प्रकृति के साथ संवाद करने के लिए सबके प्रति आभार व्यक्त किया। सभी सदस्यों ने इस दावत को ए नाईट अंडर स्टार एंड स्कॉय का नाम दिया और इसका पूरा लुत्फ़ उठाया। :: यातायात नियमों के पालन की शपथ :: इस मनोरंजक मिलन के दौरान, सभी सदस्यों ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए यातायात नियमों के पालन की शपथ भी ली, जो ग्रुप के सामाजिक सरोकार को दर्शाता है। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025