01-Oct-2025
...


:: बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन ने कराया जीर्णोद्धार; महापौर भार्गव ने कहा- यह योग-साधना के लिए बड़ी जरूरत पूरी करेगा :: इंदौर (ईएमएस)। शहर के प्रमुख आस्था केंद्र अन्नपूर्णा मंदिर परिसर स्थित वेद मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न होने के बाद मंगलवार शाम को इसका भव्य लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि और विधायक मधु वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस नव श्रृंगारित भवन का जीर्णोद्धार बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से कराया गया है। लोकार्पण समारोह में फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल एवं श्रीमती नीना अग्रवाल के साथ श्रीमती वंशिका तपन अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। आश्रम के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि वेद मंदिर का निर्माण आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी प्रभानंद गिरि महाराज ने मंदिर की स्थापना के समय कराया था और काफी लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की जरूरत थी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में इस नवश्रृंगारित भवन के निर्माण से धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए बहुत बड़ी जरूरत पूरी हो सकेगी। नव श्रृंगारित भवन को आध्यात्मिक केंद्र का रूप दिया गया है, जिसमें योग-साधना एवं आध्यात्मिक जागरण से संबंधित गतिविधियां संचालित हो सकेंगी। नए भवन में देश के प्रमुख ऋषि-मुनियों, योगाचार्यों एवं संतों-विद्वानों की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। समारोह में ट्रस्ट के सचिव दिनेश मित्तल, न्यासी मंडल के टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया मोयरा, सुनील गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा, श्याम सिंघल आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्र के पार्षद अभिषेक शर्मा बबलू एवं भक्त मंडल के किशोर गोयल भी उपस्थित थे। सुनील गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव अन्नपूर्णा आश्रम स्थित वेद मंदिर आध्यात्मिक केन्द्र का लोकार्पण करते हुए। पास ही महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि एवं बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद-नीना अग्रवाल एवं अन्य।