01-Oct-2025
...


:: सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में दिनभर गूंजी स्वाहाकार की मंगल ध्वनि, आज दोपहर अभिजीत मुहूर्त में होगी पूर्णाहुति :: इंदौर (ईएमएस)। विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव में बुधवार को दुर्गा नवमीं के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में एक भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों भक्तों ने कन्याओं का विधि-विधान से पादपूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए। कन्याओं का शास्त्रोक्त विधि से पूजन का यह दृश्य देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु यहाँ मौजूद थे। :: महामुहूर्त में आज पूर्णाहुति :: आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि नवमीं के महापर्व पर सुबह से ही मंदिर पर भक्तों का मेला जुटा रहा। सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में 11 विद्वानों द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में आहुतियों का क्रम शुरू हुआ। महायज्ञ में अब तक 2 लाख 25 हजार से अधिक आहुतियां समर्पित की जा चुकी हैं। मां को प्रिय मालपुए, खीरान, हलवा, गोघृत सहित अनेक व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की गईं। यज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को दोपहर अभिजीत मुहूर्त में होगी। :: आज शाम दशहरे का उत्सव :: दशहरा पर्व भी गुरुवार को शाम 5 बजे के बाद आश्रम परिसर स्थित शमी वृक्ष के पूजन एवं महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं विद्वानों की मौजूदगी के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। विद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती कन्या पूजन कर उन्हें उपहार भेंट करते हुए।