करुणाधाम आश्रम में भक्तिभाव और आस्था के अद्भुत संगम के साथ बड़ी अम्मा पंचमुखी माँ श्यामा काली की दिव्य आरती हुई। भोपाल(ईएमएस)। पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शाण्डिल्य और श्रीमाँ ममता शांडिल्य के साथ अनेक भक्तों ने मां की दिव्य आरती की। दीपों की ज्योति से आश्रम प्रांगण प्रकाशमान हो उठा। दिव्य आरती के बाद भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी आतिशबाजी से रात का आकाश भी रोशन हो उठा। ढोल नगाड़ों के साथ दिव्य आरती में श्रद्धालुओं ने दीप प्रचलित कर माँ की आराधना की। माँ को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। इसमें फल, मिठाई, ड्राय फ्रूट्स और उपवास योग्य नमकीन आदि का माँ को भोग लगाया गया। पंचमुखी मां श्यामा काली को बड़ी अम्मा पुकारने पर गुरुदेव शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि जो माँ की भी माँ है, ब्रह्मांड की नायिका है, संसार को चलाने वाली है, उनको अपनत्व वाला संबोधन है बड़ी अम्मा। शक्ति पूजा के नियम होते हैं उसमें कुछ गलतियां हो सकती हैं लेकिन माँ अभिव्यक्ति है इससे हम सीधे मां से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के पीछे हमारे जो भाव होते हैं वह हमारी भावनाओं को दृढ़ करते है। समान विचार वाले लोग ऐसे आयोजनों में एकत्रित होकर समाज और देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। दिव्य आरती से एक समान मन और विचार वालों को एक साथ चलने की प्रेरणा मिलती है और एकत्रित होने का भाव जागृत होता है। हरि प्रसाद पाल / 01 अक्टूबर, 2025