01-Oct-2025
...


शहर के अनेक स्थानों पर आयोजित हुए जीरो वेस्ट भंडारे भोपाल(ईएमएस)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ‘‘स्वच्छोत्सव-2025’’ के तहत शहर में स्वच्छता बनाए रखने एवं स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न की गई साथ ही मां दुर्गा उत्सव के दौरान जीरो वेस्ट झांकी एवं जीरो वेस्ट भंडारे के आयोजन की समझाइश भी दी गई। निगम अमले द्वारा दी गई समझाइश रंग लाई और शहर में अनेक स्थानों पर जीरो वेस्ट भंडारे आयोजित किये गये तथा इन भंडारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर स्टील की थाली आदि का उपयोग किया गया। मां दुर्गा के पंडालों में भी जीरो वेस्ट आयोजन किये गये। निगम अमले ने विभिन्न आयोजन स्थलों पर पहुंचकर उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा गत 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ‘‘स्वच्छोत्सव-2025’’ आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, वार्ड दरोगाओं एवं सुपरवाईजर्स व अन्य अमले ने सभी जोन@वार्ड क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन एवं कचरे का उत्पादन कम करने व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत रहवासियों, व्यवसायियों विशेषकर दुर्गा उत्सव के दौरान विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों के सदस्यों को जीरो वेस्ट पंडाल एवं जीरो वेस्ट भंडारे आदि के आयोजन करने हेतु समझाइश दी। निगम अमले की समझाइश का प्रभाव भी देखने को मिला। शहर के अनेक स्थानों पर दुर्गा उत्सव समितियों ने जीरो वेस्ट पंडाल बनाये साथ ही जीरो वेस्ट भंडारों का आयोजन किया जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथीन आदि का उपयोग न करते हुए स्टील के बर्तनों का उपयोग किया गया। अनेक स्थानों पर निगम की सहयोगी संस्थाओं द्वारा संचालित बर्तन बैंक से भी भंडारा आयोजकों ने बर्तन प्राप्त किए और जीरो वेस्ट आयोजनों को मूर्तरूप दिया। निगम अमले ने शहर के अनेक स्थानों पर जीरो वेस्ट आयोजनों का अवलोकन भी किया और जीरो वेस्ट आयोजन करने वाली समितियों की सराहना करते हुए उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलार्ई। हरि प्रसाद पाल / 01 अक्टूबर, 2025