:: सम्मान समारोह में साझा किए गए कार्यकाल के अनुभव, श्याम लाल यादव सहित तीन का हुआ सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) में मंगलवार को तीन अधिकारी और कर्मचारी अपनी अधिवार्षिकी आयु पूरी कर सेवा निवृत्त हुए। प्राधिकरण कार्यालय में इन सभी के लिए एक भावपूर्ण बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक यंत्री श्यामलाल यादव, मानचित्रकार अजय वक्ते और सहायक ग्रेड 3 कैलाश दवे शामिल हैं। प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित समारोह में तीनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबी सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर यादव, वक्ते एवं दवे का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें सुखद और स्वस्थ सेवानिवृत्त जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025