:: गार्डनर ने 77 गेंदों में ठोका विश्व कप इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक; छठे नंबर पर आकर खेली सबसे बड़ी पारी :: इंदौर (ईएमएस)। आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मुकाबले में बुधवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम ने एक ऐतिहासिक स्कोर और एक तरफ़ा जीत का गवाह बना। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चिर-प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 89 रनों से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी खिताबी दावेदारी को मज़बूत कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान सोफी डिवाइन के जुझारू शतक के बावजूद 43.2 ओवर में केवल 237 रन पर सिमट गई। :: ऑस्ट्रेलियाई पारी : रिकॉर्ड्स की झड़ी और 326 का विशाल स्कोर :: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने होल्कर की पाटा पिच का भरपूर फायदा उठाया। टीम ने पावरप्ले 1 (0.1 से 10.0 ओवर) में केवल 1 विकेट खोकर 81 रन बनाए, जो उनकी आक्रामक शुरुआत को दर्शाता है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरी ऐश्ले गार्डनर ने महज 83 गेंदों पर 115 रन की तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। गार्डनर ने केवल 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो महिला वनडे विश्व कप इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। इसके साथ ही, उनकी यह 115 रन की पारी छठे या उससे निचले क्रम में आकर महिला वनडे विश्व कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई है। गार्डनर के शतक से पहले, फोएबे लिचफील्ड (45) और एलिसे पेरी (33) ने पारी को आधार दिया। बाद में गार्डनर और किम गार्थ की आठवें विकेट के लिए हुई तेज़ 50 रन की साझेदारी ने टीम को 46.0 ओवर में 300 रन तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया का 326 का यह स्कोर वनडे विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहू (3/42) और जेस केर (3/59) ने 3−3 विकेट लिए। :: न्यूजीलैंड का संघर्ष : डिवाइन का जुझारू शतक गया बेकार :: 327 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। पावरप्ले 1 में वे 2 विकेट खोकर केवल 36 रन ही बना पाए, जिससे उन पर दबाव बन गया। हालाँकि, कप्तान सोफी डिवाइन ने 112 गेंदों में 111 रन की जुझारू शतकीय पारी खेलकर अकेले मोर्चा संभाला। उन्होंने 107 गेंदों में शतक पूरा किया और एमेलिया केर (31) के साथ 50 रन और इसाबेला गाज़ (27) के साथ तेज़ 50 रन की साझेदारी भी की, लेकिन विकेटों के नियमित पतन के कारण यह संघर्ष जीत में तब्दील नहीं हो सका। :: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर :: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को लगातार दबाव में रखा। स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने 8.2 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, ऑलराउंडर अन्नाबेल सदरलैंड ने भी 9 ओवर में मात्र 26 रन खर्च कर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला एकतरफा ढंग से जीतकर विश्व कप में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। प्रकाश/01 अक्टूबर 2025