राज्य
02-Oct-2025
...


-सीएम ने कहा- कांग्रेस ने सहकारिता क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था जयपुर,(ईएमएस)। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था और अब समय आ गया है कि इसमें फैले भ्रष्टाचार के रावणों का अंत किया जाए। दशहरा पर्व पर राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सहकार सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने यह टिप्पणी की। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने दो भूमि-विहीन पैक्स को भूमि आवंटन किया और सदस्यता आवेदन पत्र के लिंक का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने प्रमाण पत्र और चेक भी लाभार्थियों को भेंट किए। भजनलाल ने कहा कि यदि ज्यादा से ज्यादा लोग सहकारिता से जुड़ेंगे तो यह क्षेत्र मजबूत होगा। कांग्रेस ने न तो सदस्यता चलाई और न ही आमजन को जोड़ा। वे सिर्फ अपने लोगों की सूची बनाते थे। हमने सदस्यता सभी के लिए खोली है और 15 दिन का सदस्यता अभियान चला रहे हैं ताकि हर ग्राम पंचायत में सहकार समिति बन सके। गरीबों और महिलाओं की तकलीफों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार हर दुख-दर्द में आमजन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि गरीबी बहुत बुरी होती है। मां-बहनें जब दूध कम पड़ता है तो बच्चे की संतुष्टि के लिए उसमें पानी मिलाकर भी परिवार चलाती हैं। इन तकलीफों को सरकार समझती है और समाधान के लिए काम कर रही है। समारोह में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने सीएम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सीएम भजनलाल रात दो बजे से पहले नहीं सोते और प्रदेश के विकास में दिन-रात जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में सहकारिता आंदोलन ने रफ्तार पकड़ी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान की सहकारिता प्रणाली की सराहना कर चुके हैं और इसे देश के शीर्ष पांच राज्यों में माना है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर पैक्स में कंप्यूटर लग चुके हैं, जिससे गबन और घोटालों पर रोक लगी है। उन्होंने अधिकारियों और पदाधिकारियों से अपील की कि सहकार आंदोलन को केवल सत्ता का साधन न बनाएं, बल्कि सबको जोड़कर रोजगार सृजन की दिशा में काम करें। गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डेयरी सेक्टर में 50 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है, लेकिन राज्य सरकार एक लाख नए सदस्य जोड़ेगी। इसमें महिलाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके और रोजगार के अवसर बढ़ सकें। दशहरा के दिन सहकारिता को नए संकल्प के साथ आगे बढ़ाने का संदेश देते हुए यह कार्यक्रम सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सिराज/ईएमएस 02अक्टूबर25