उन्हें अपनी इज्जत बचाने कुछ कहना ही होगा नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर में वायुसेना के विमानों को मार गिराने के पाकिस्तानी दावे पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, ...उनका (पाकिस्तान का) बयान मनोहर कहानियां है। उन्हें खुश होने दीजिए, आखिरकार, उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने लोगों से कुछ कहना ही होगा। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।...अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 जेट मार गिराए हैं, तब उन्हें इस बारे में सोचने दीजिए। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा, और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे, तब मेरे बेड़े में 15 कम विमान होने है। तब मैं इसके बारे में बात क्यों करूँ? आज भी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूँगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता चलने दीजिए... क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहाँ हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर नष्ट हुआ हो, या ऐसा कुछ? हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं। लेकिन, वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा सके। तब उनकी कहानी मनोहर कहानियाँ है। उन्हें खुश रहने दीजिए, आख़िरकार, उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने दर्शकों को कुछ दिखाना ही है। मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। पाकिस्तान के अंदर खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी समूहों द्वारा मुख्यालय स्थापित करने की खबरों पर, भारतीय वायु सेना प्रमुख सिंह कहते हैं, ज़ाहिर है, इसकी उम्मीद थी... इसलिए, हमें भी ऐसी खबरें मिल रही हैं। उनके ठिकाने बदल रहे हैं और अब वे शायद बड़े ढाँचों की बजाय छोटे ढाँचे बनाएंगे। लेकिन अगर खुफिया जानकारी उपलब्ध हो, तब अब हमारे पास उनके किसी भी ठिकाने के अंदर तक जाकर बिल्कुल सटीक निशाना लगाने की ताकत है। हम उन्हें और उनके ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं। आशीष दुबे / 03 अक्टूबर 2025