-हमले में 30 लोग घायल जिनमें रेलवे कर्मचारी भी शामिल कीव,(ईएमएस)। रूस ने यूक्रेन के खार्कीव-पोल्टावा क्षेत्र में सबसे बड़ी गैस उत्पादन इकाई नैफ्टोगाज पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद उत्तरी सूमी क्षेत्र के शोस्तका रेलवे स्टेशन पर ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को “क्रूर और आतंकवाद” बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला सीधे यात्री ट्रेन और आम नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जलती हुई ट्रेन और उड़ती खिड़कियां दिखाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई रेलकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए और दुनिया को इसे नजरअंदाज करने का अधिकार नहीं है। क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि रूस के ड्रोन ने शोस्तका से कीव जा रही ट्रेन को निशाना बनाया। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि चिकित्सक और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलो को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले रूस ने यूक्रेन की पावर ग्रिड और प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों पर भी हमले किए थे। रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों के कारण करीब 50,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्रीय संचालक ने बताया कि उत्तरी शहर चेर्निहिव के निकट ऊर्जा सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुईं और कई स्थानों पर आग लग गई। यूक्रेन की सेना ने भी रूस द्वारा उत्तर-पश्चिमी लेनिनग्राद क्षेत्र में एक प्रमुख तेल रिफाइनरी पर हमले का दावा किया है। इस हमले की वजह से नागरिक और बुनियादी सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। सिराज/ईएमएस 05अक्टूबर25