-सोमवार से इजराइल और हमास के बीच शुरू होगी अप्रत्यक्ष बातचीत वाशिंगटन,(ईएमएस)। गाजा में करीब दो साल से चल रहे युद्ध के खत्म होने की उम्मीद जगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच शांति समझौता लगभग तैयार है और वे इसे अगले कुछ दिनों में पूरा करने के लिए खुद काम कर रहे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते के पर्दे के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से कहा कि हम समझौते के बहुत करीब हैं। मैंने नेतन्याहू से कहा कि बिबी, यह तुम्हारे लिए जीतने का मौका है और उन्होंने इस पर सहमति जताई। ट्रंप ने बताया कि पीएम नेतन्याहू ने उनसे फोन पर बात की और उन्होंने गाजा में इजराइली हमलों को रोकने पर सहमति दी है ताकि शांति योजना को लागू किया जा सके। इजराइल की सेना ने भी शनिवार सुबह कहा कि अब वह सिर्फ अपनी रक्षा करेगा न कि हमला। इसके बाद भी गाजा में हमले करते रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के कारण 67 लोगों की मौत हुई है। नेतन्याहू ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि बंधकों की रिहाई जल्द हो सकती है। मिस्र की सरकार ने पुष्टि की है कि सोमवार से शर्म अल-शेख शहर में इजराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू होगी। इन वार्ताओं का मकसद बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते को लागू करना है। ट्रंप ने बताया कि उनके दामाद जेरेड कुशनर और व्हाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मिस्र रवाना हो चुके हैं ताकि ‘बंधकों की रिहाई और स्थायी शांति समझौते’ की तकनीकी तैयारियां पूरी की जा सकें। ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी टीम ने उन्हें चेतावनी दी थी कि नेतन्याहू की कुछ आपत्तियां हैं, लेकिन जब ट्रंप ने बात की तो नेतन्याहू ने गाजा प्लान को आगे बढ़ाने पर सहमति दे दी। ट्रंप ने कहा कि हमारे गाजा प्लान को पूरी दुनिया से समर्थन मिला है। पूरी दुनिया इसके पक्ष में है। नेतन्याहू सहमत हैं और हमास ने भी समहति जताई है। ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से भी बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के रिस्पॉन्स से पहले एर्दोगन से बात हुई थी। इसमें ट्रंप ने एर्दोगन से कहा कि वह इस बात को कन्फर्म करें कि हमास प्लान न रिजेक्ट करे। ट्रंप ने कहा कि तुर्की के एर्दोगन ने बहुत मदद की। वह सख्त इंसान हैं, मेरे दोस्त हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। सिराज/ईएमएस 05अक्टूबर25