ट्रेंडिंग
05-Oct-2025
...


विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम ने 247 का स्कोर किया डिफेंड; क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट लिए कोलंबो (ईएमएस)। आईसीसी महिला विश्व कप के छठे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों के विशाल अंतर से हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। इसके जवाब में, पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में केवल 159 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इस जीत की नींव रखी। आर. प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी और चुनौतीपूर्ण पिच पर भारतीय टीम की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन (65 गेंद) बनाकर पारी को संभाला, हालाँकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। यह मैच महिला एकदिवसीय में बिना किसी अर्धशतकीय साझेदारी के बना सर्वोच्च टीम टोटल बन गया। पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ आठवें नंबर पर आईं ऋचा घोष का रहा, जिन्होंने केवल 20 गेंदों में 35 रन* की तूफानी नाबाद पारी खेली (स्ट्राइक रेट 175.00)। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 10 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट काफी महंगी साबित हुई। 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। उनके लिए सर्वाधिक रन नतालिया परवेज़ (33 रन) और सिदरा अमीन (28 रन) ने बनाए। हालाँकि, भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से पाकिस्तान को पूरी तरह बांधे रखा। क्रांति गौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए (इकोनॉमी रेट 2.00)। उनके साथ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की इस एकतरफा जीत ने टूर्नामेंट में उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया है। प्रकाश/5 अक्टूबर 2025