राज्य
09-Oct-2025
...


(अजीत झा/नई दिल्ली) नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर बृहस्पतिवार को स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी के कारीगरों की कला को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वदेशी मेला 11 अक्टूबर तक चलेगा। पूरे देश में एक जिला एक उत्पाद पर चर्चा हो रही सीएम रेखा ने राजधानी में कर्तव्य पथ पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वदेशी उत्सव का शुभारंभ किया। यह आयोजन भारत के आत्मविश्वास, परंपरा और स्वाभिमान का उत्सव है। सीएम रेखा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पूरे देश में एक जिला एक उत्पाद पर चर्चा हो रही है इसलिए मैंने हमारे मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा (उद्योग मंत्री) से पूछा कि चाट-पकौड़े के अलावा दिल्ली की क्या विशेषता है। लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की दी सलाह सीएम रेखा ने कहा, ‘‘हम दिल्ली के कारीगरों की कारीगरी को बढ़ावा देना चाहते हैं ताकि वे न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्धि प्राप्त करें। गुप्ता ने लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की सलाह दी और याद दिलाया कि किस प्रकार स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ये हथियार के रूप में उभरे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वदेशी अपनाकर ही आत्मनिर्भर बन पाएंगे और स्वदेशी ही वह हथियार है जिससे देश को आजादी मिली। दिल्ली सरकार की योजनाएं: स्वदेशी को प्रोत्साहन सीएम गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार स्वदेशी स्टार्टअप्स को फंडिंग, मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी सपोर्ट देगी। दिल्ली स्वदेशी प्रमोशन में बिजनेस फ्रेंडली पॉलिसी लागू की गईं। ट्रेड फेयर और प्रदर्शनियां आयोजित होंगी, जहां स्वदेशी ब्रांड्स को शोकेस किया जाएगा। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम है। अजीत झा/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/अक्टूबर/2025