राष्ट्रीय
10-Oct-2025


-सपा सांसद नदवी ने आजम के आरोपों का दिया जवाब, बताया बाहरी रामपुर,(ईएमएस)। रामपुर में सपा सांसद मोहिबु्ल्लाह नदवी और आजम खान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। आजम खान ने नदवी पर कई तंज कसे थे। अब नदवी ने भी जवाब दिया है और उन्हें एक तरह से बाहरी बता दिया है। एक साक्षात्कार में नदवी ने रामपुर न आने के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरी तो सात पुश्तें रामपुर में गड़ी हैं और आजम खान के दादा बिजनौर से आए थे। शायद यही वजह है कि बिजनौर के सांसद से उनके ताल्लुक अच्छे हैं और रामपुर के सांसद को एंट्री नहीं मिलती। मुझे इस बात पर कोई मलाल भी नहीं है। नदवी ने कहा कि मुझे पार्टी और अखिलेश यादव ने मौका दिया। जनता ने पीडीए की विचारधारा को मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जनता किसी एक परिवार को नहीं बल्कि विचारधारा का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि जब कोई शराफत को कमजोरी समझने लगे तो समस्या होती है। किसी की यह हैसियत नहीं है कि रामपुर आने से रोक दे। नदवी ने आजम खान के इस आरोप का भी जवाब दिया कि मेरी पत्नी ईद पर अकेली रोती रही और कोई नहीं आया। अब आने की क्या जरूरत है। इस पर जवाब देते हुए मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि ऐसा कहना गलत है। उन्होंने कहा कि मैंने तंजीन फातिमा तक संदेश पहुंचाया था और मिठाई भेजी थी। आने के लिए भी जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने शौहर से पूछकर बताऊंगी। फिर कोई संदेश नहीं आया। नदवी ने कहा कि हमने तो आजम खान के लिए दुआएं कीं और वे जेल से बाहर आए। दुख की बात है कि वह जेल से निकलने के बाद अपने ही सांसद पर निशाना साध रहे हैं। मुझे फख्र है कि रामपुर की जनता ने मेरे जैसे आलिम को सांसद के तौर पर चुना है। किसी के मानने या ना मानने से फर्क नहीं पड़ता है। वह भले ही मुझे ना जानें, लेकिन हम उन्हें जानते हैं। अखिलेश यादव के साथ बरेली तक आने और फिर रामपुर न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आजम साहब को क्यों इतनी मुहब्बत मुझसे है। मैं यह कहूंगा कि अखिलेश यादव ने जितना सम्मान उन्हें दिया है, वह बड़ी बात है। उन्होंने यह सम्मान रामपुर की जनता को दिया है। वह जेल से आए हैं और किसी को भी ऐसी जिंदगी ना मिले। उम्र के इस पड़ाव में वे जो कहें, उनके लिए वह होना चाहिए। उन्हें खुशी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि आजम खान कैसे बुलेट से चला करते थे और आज क्या स्थिति है। नदवी ने कहा था कि मेरी बात को अखबार वालों ने गलत ढंग से पेश किया था। सिराज/ईएमएस 10अक्टूबर25