-पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, मिला आश्वासन पटना,(ईएमएस)। भोजपुरी अभिनेता से नेता बने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा कि वे चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और तमाम महिलाओं के हक में न्याय की मांग करने आई हैं। मेरे साथ जो हुआ, वो किसी और महिला के साथ न हो, यही चाहती हूं। प्रशांत किशोर ने ज्योति सिंह की बात ध्यान से सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जनसुराज हमेशा न्याय और सुरक्षा के पक्ष में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि ज्योति ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की। वह केवल अपने साथ हुए अन्याय पर बात करने आई थीं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं, जनसुराज उनके साथ है। पीके ने यह भी कहा कि पवन सिंह उनके पुराने परिचित हैं और ये मामला पूरी तरह पारिवारिक है। हमने सामाजिक दायित्व के तहत ज्योति से मुलाकात की है। निजी मामलों में हम नहीं पड़ते, लेकिन जहां बात न्याय और सुरक्षा की हो, वहां जनसुराज हमेशा साथ रहेगा। बता दें पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब खुले तौर पर सामने आ गया है। ज्योति ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पवन सिंह ने उन्हें गर्भपात की गोलियां दीं और शारीरिक प्रताड़ना की। ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह सार्वजनिक रूप से भले ही बच्चे की इच्छा जताते रहे, लेकिन उन्होंने बार-बार गर्भपात कराने के लिए दवाइयां दीं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। एक बार मानसिक तनाव में उन्होंने 25 स्लीपिंग पिल्स खा लीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज में पवन सिंह के भाई और उनकी टीम ने मदद की थी। वहीं पवन सिंह ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि ज्योति यह सब इसलिए कर रही हैं ताकि उन्हें चुनाव से पहले नुकसान पहुंचाया जा सके। पवन ने कहा कि उनका तलाक का मामला अदालत में चल रहा है और अब इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। वहीं ज्योति सिंह ने ऐलान किया है कि वे बिहार की करकट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जिससे यह विवाद और बढ़ गया है। यह मामला अब न सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि बिहार की राजनीति में भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। सिराज/ईएमएस 10अक्टूबर25