नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में नया इतिहास रच दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन गिल ने यह उपलब्धि हासिल की और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दोनों को पीछे छोड़ दिया। गिल ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में अपने शानदार आंकड़ों से खुद को शीर्ष पर पहुंचा दिया। शुभमन गिल ने अब तक 39 मैचों की 71 पारियों में 42.36 के औसत से 2750 से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम अब तक 9 शतक दर्ज हैं, जिनमें कई निर्णायक पारियां शामिल हैं जिन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में गिल की बल्लेबाजी ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 38 मैचों में 43.34 के औसत से 2731 रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 2716 रन अपने नाम किए हैं। विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 46 मैचों में 2627 रन बनाए हैं। इनके अलावा रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी इस टूर्नामेंट में 2000 से अधिक रन बनाकर भारतीय बल्लेबाजी की मजबूती को दर्शाया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम है। रूट ने अब तक 69 मैचों में 52.86 के औसत से 6080 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 21 शतक जड़े हैं। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। गिल अब इस सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की निरंतरता और मेहनत का प्रमाण है। इस बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शानदार फॉर्म में नजर आए। हालांकि वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने 258 गेंदों में 175 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 22 चौके शामिल थे। जायसवाल की यह पारी भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम साबित हुई। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। डेविड/ईएमएस 11 अक्टूबर 2025