नई दिल्ली (ईएमएस)। कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलनी शुरु हो गई है। कनाडा की विदेश मंत्री भारत के दौरे पर हैं। कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने खुद मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कनाडाई मंत्री आंनद के साथ हुई चर्चा को लेकर जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। आपसी विकास और समृद्धि के लिए व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि और लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इसके पहले, कनाडाई विदेश मंत्री ने एस जयशंकर के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंध बीते कुछ महीनों में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देश साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तंत्र को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। कनाडा की पूर्व ट्रूडो सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ तनाव बढ़ गए थे। हालांकि, मार्क कार्नी के शासन में दोनों देशों के बीच संबंध में सुधार देखने को मिल रहा है। कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद का ये पहला भारत दौरा है। आशीष दुबे / 13 अक्टूबर 2025