महापौर श्रीमती मालती राय ने विधायक विष्णु खत्री की उपस्थिति में बैरसिया में किया स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ महापौर श्रीमती राय व विधायक खत्री ने स्वच्छता हेतु श्रमदान कर नागरिकों को किया प्रेरित, डस्टबिन व कपड़े के थैले भी वितरित किये बैरसिया नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री राठौर व सीईओ आर.के. सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी हुए सम्मिलित भोपाल(ईएमएस)। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत ‘‘स्वच्छ शहर जोड़ी’’ के रूप में नगर निगम, भोपाल एवं नगर पालिका, बैरसिया द्वारा निर्धारित मानकों अनुसार कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी तारतम्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ महापौर श्रीमती मालती राय ने बैरसिया के विधायक विष्णु खत्री, बैरसिया नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री राठौर तथा सीईओ आर.के.सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को बैरसिया नगर के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया और आमजन को स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने दुकानदारों को डस्टबिन और कपड़े के थैले वितरित कर गीला-सूखा कचरा स्वयं भी अलग-अलग डस्टबिनों में रखने और अन्य नागरिकों को भी इस हेतु प्रेरित करने की समझाइश दी साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पालीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करने हेतु नागरिकों को प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिक निगम, भोपाल में महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल व बैरसिया क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती मालती राय एवं विधायक विष्णु खत्री ने शनिवार को बैरसिया में स्वच्छ शहर जोड़ी के द्वितीय चरण में स्वच्छता जनजागरूता रैली का शुभारंभ किया। महापौर श्रीमती राय व विधायक श्री खत्री ने स्वयं स्वच्छता हेतु श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया। महापौर श्रीमती राय ने बैरसिया के विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों एवं व्यवसायियों से चर्चा की और बैरसिया शहर को स्वच्छता की उच्च स्तरीय रैकिंग के लिए स्वयं से स्वच्छता की शुरूआत कर अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता हेतु सक्रिय रूप से सहयोग करने का आव्हान किया। महापौर श्रीमती राय ने व्यवसायियों को डस्टबिन वितरित किये एवं सदैव गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में रखने की समझाइश दी साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक/पालीथीन के स्थान पर वैकल्पिक सामग्री का उपयोग करने को कहा एवं कपड़े के थैले भी वितरित किये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण की निरंतर प्रगति के आधार पर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘‘स्वच्छ शहर जोड़ी’’ के रूप में प्रारंभ की गई अभिनव पहल के तहत नगर पालिक निगम, भोपाल एवं नगर पालिका बैरसिया को स्वच्छ शहर जोड़ी बनाया गया है। इस अभिनव पहल के माध्यम से दोनों शहरों के मध्य निर्धारित मानकों अनुसार स्वच्छता की गतिविधियां सुनिश्चित की जा रही है। हरि प्रसाद पाल / 11 अक्टूबर, 2025