काबुल,(ईएमएस)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से तनाब चल रहा है। बीती रात दोनों देशों की सीमा पर तनाब बढ़ा और दोनों देश के सैनिक भिड़ गए। इसमें पाकिस्तान के 18 सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ एक्शन लेते हुए अफगानिस्तान पर हमला बोला था। अब इस हमले के बाद दोनों देशों में बवाल मच गया है। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कई इलाकों में अफगान सैनिकों की ओर से फायरिंग की गई है। दोनों और से तोप के गोले दागे जा रहे हैं। अफगानिस्तान से मीडिया का कहना है कि 18 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं कंधार के मैवंद जिले में इस्लामिक अमीरात बलों के समक्ष पांच पाकिस्तानी बलों के आत्मसमर्पण की भी खबर दी है। इधर, पाकिस्तान का मीडिया एक बार फिर झूठ फैलाने में लगे हैं। जब पाकिस्तान को करारी हार मिल रही है तब मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कई अफगान चौकियों के ध्वस्त होने की खबर दी है। साथ ही दावा किया है कि दर्जनों अफगान सैनिकों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ से सऊदी अरब ने पाकिस्तान-अफगान सीमा पर बढ़ते तनाव पर गंभीर चिंता जताई है। उसके विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और संवाद से विवाद सुलझाना चाहिए। क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए शांति बेहद जरूरी है। वहीं कतर ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। कतर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘तनाव घटाना और संयम दिखाना ही शांति और स्थिरता की राह है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को कूटनीति और संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए। भारत की क्रिकेट ट्रॉफी को चुराने वाले पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने अफगान फायरिंग को ‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन’ बताया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान आग और खून वाला गेम खेल रहा है। उन्होंने कहा, ‘नागरिक इलाकों पर फायरिंग करना युद्ध अपराध है। हमारी सेना ने तत्काल और ताकतवर जवाब दिया, उसने साबित कर दिया है कि किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान की सेनाएं ‘हाई अलर्ट’ पर हैं और किसी भी दुश्मनी का जवाब ‘पत्थर के बदले पत्थर’ से दिया जाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इस पूरी कार्रवाई में ‘बाहरी हाथ’ शामिल हैं। नकवी ने कहा, ‘जो आग अफगानिस्तान में लगाई गई है, उसका धुआं बाहर से उठ रहा है।’ सीधे तौर पर उनका इशारा भारत को लेकर था। वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस दौरान अपने एक्स अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया। अफगानिस्तान की ओर से यह हमला तब हुआ जब तालिबान के प्रमुख शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने सैनिकों से सीधे बात की थी। रेडियो संबोधन के जरिए उन्होंने कहा था कि सिक्योरिटी फोर्सेस से जुड़े लोगों को रात के गश्ती दल में हिस्सा लेना चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करते तो मुझे बताएं। अफगानिस्तान की ओर से हमले के बाद पाकिस्तान ने भी तुरंत जवाबी हमला बोला। कथित तौर पर कई अफगान चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि कई अफगान पोस्टों को आर्टिलरी, टैंकों और हवाई हमलों से निशाना बनाया गया। अफगान सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान का एक टैंक अपने कब्जे में ले लिया है। पाकिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अफगान रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान पर अब कार्रवाई रोक रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान भी आगे कोई जवाबी हमला नहीं करेगा। वीरेंद्र/ईएमएस/12अक्टूबर2025