-पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर दी सफाई, जान-बूझकर नहीं किया था प्रतिबंधित नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री को लेकर विवाद होने के बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाया है। तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें महिलाओं को आमंत्रित किया गया। तालिबान सरकार की तरफ से पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी सफाई दी गई और कहा गया था कि जान-बूझकर किसी महिला पत्रकार को प्रतिबंधित नहीं किया गया था। तालिबान सरकार ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूतावास के अधिकारी और कुछ गिने-चुने पत्रकार ही आमंत्रित किए गए थे। इससे पहले विपक्ष ने जब केंद्र सरकार को घेरा तो विदेश मंत्रालय ने भी सफाई पेश की थी और कहा था कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत शामिल ही नहीं था। अफगान विदेश मंत्री का आगरा दौरा भी रद्द हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री रविवार को ताजमहल का दीदार करने आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी ये यात्रा रद्द हो गई। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक मुत्ताकी को रविवार को सुबह 11 बजे ताजमहल पहुंचना था और एक घंटे ताजमहल का दीदार करने के बाद उन्हें आगरा में लंच करने के बाद वापस दिल्ली आना था। मुत्तकी का आगरा में ताजमहल का दौरा क्यों रद्द हुआ, इसकी वजह पता नहीं चला सकी है। जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल विभाग ने मुत्तकी के आगरा कार्यक्रम के रद्द होने की पुष्टि की है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी शनिवार को सहारनपुर के देवबंद स्थित मदरसा दारुल उलूम पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनसे मिलने वहां के छात्र लाइन लगाकर खड़े थे मुत्ताकी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया था। सिराज/ईएमएस 12अक्टूबर25