ट्रेंडिंग
13-Oct-2025
...


तिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। केरल के तिरुवनंतपुरम में 9 अक्टूबर को 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। युवक ने जान देने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 15 पेज का सुसाइड नोट पोस्ट किया, जिसमें उसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े लोगों पर यौन शोषण के भयावह आरोप लगाए हैं। यह मामला 12 अक्टूबर को तब राष्ट्रीय सुर्खियों में आया, जब वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि ये आरोप सच हैं, तो यह भयावह है। मृतक इंजीनियर ने अपने संदेश में स्पष्ट लिखा: मैं एक व्यक्ति और एक संगठन के अलावा किसी से नाराज नहीं हूं। वह संगठन है- आरएसएस। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह 3-4 साल के थे, तब उनके पिता ने उन्हें आरएसएस से जोड़ा था। उन्होंने लिखा, आरएसएस कैंप्स में कई लोगों ने मेरा यौन शोषण किया। यही वह जगह है, जिसने मुझे जीवनभर का सदमा दिया। इंजीनियर ने बताया कि सालों से डिप्रेशन और गंभीर मानसिक बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। कोट्टायम जिले के थम्पलाकाड के रहने वाले इस इंजीनियर का शव तिरुवनंतपुरम के थम्पनूर स्थित एक लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने फिलहाल मामले में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन प्रियंका गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के बाद मामले की गहन जांच का दबाव बढ़ गया है।