व्यापार
14-Oct-2025
...


- सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख की वजह से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। निवेशक अमेरिका-चीन की व्यापार नीतियों से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितताओं का आकलन कर रहे हैं। साथ ही निवेशकों की नजर घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी बनी हुई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ 82,404.54 अंक पर खुला। सुबह यह 206.27 अंक की बढ़त के साथ 82,533.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि 9 शेयर लाल और टाटा मोटर्स के शेयर डिमर्ज प्रभावी होने के चलते आज कारोबार नहीं होगा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ 25,277.55 अंक पर खुला। खुलते ही यह 25,310.35 अंक तक चढ़कर 63.45 अंक की बढ़त लेकर 25,293 अंक पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेशकों की नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक थोक मूल्य सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.01 फीसदी चढ़ा, जबकि जापान का ‎निक्कई 225 1.34 फीसदी गिरा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.25 फीसदी नीचे बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर नरम रुख अपनाने के बाद वॉल स्ट्रीट में तेजी आई, लेकिन एशियाई बाजारों में इसका असर सीमित रहा। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेमीकंडक्टर शेयरों, खासकर बोर्डकॉम में तेजी से बाजार को सहारा मिला। एसएंडपी 500 में 1.56 फीसदी की बढ़त रही। नैस्डेक इंडेक्स 2.21 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईआरईडीए, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, आदित्य बिड़ला मनी और साइएंट डीएलएम शामिल हैं। सतीश मोरे/14अक्टूबर ---